गुमला, दिसम्बर 2 -- भरनो, प्रतिनिधि। दक्षिणी भरनो पंचायत के मासूटोली निवासी 51 वर्षीय बैजनाथ महली उर्फ बैजू,जो तीन साल पहले लकवा से ग्रसित हो गए थे,अपनी पत्नी बुधनी देवी के सहारे मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे। लकवा के कारण बैजू अब चल-फिर नहीं सकते और बोल भी नहीं पाते। जिससे परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी बेहद कठिन हो गई थी। बैजू की पत्नी बुधनी देवी ने बीडीओ अरुण कुमार सिंह से पति का इलाज कराने,वृद्धा पेंशन और आवास दिलाने की मदद मांगी। बीडीओ ने उनकी समस्या गंभीरता से सुनी और तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया। पंचायत सेवक को बुलाकर पेंशन की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई,जबकि कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बैजू महली को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाया जाए। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि बैजू और उनकी पत्नी को कहीं भटकना नहीं पड़ेग...