कानपुर, सितम्बर 15 -- कानपुर देहात। गजनेर थाना क्षेत्र के नाही ज्यूनिया गांव के मजरा रतवा से रविवार को लकड़ियां बीनने के लिए निकलीं दो नाबालिग बहनें अचानक लापता हो गईं। देर शाम तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। पिता की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। नाही ज्यूनिया गांव के मजरा रतवा निवासी धर्मेन्द्र संखवार की पुत्रियां बारह साल की लक्ष्मी व सात साल की प्रीति रविवार सुबह करीब 9 बजे घर से लकडियां बीनने के लिए घर से जंगल में गई थीं। देर शाम तक उनके वापस नहीं आने पर परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। इस पर अनहोनी की आशंका जता उसके पिता ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की गुहार लगाईं। इंस्पेक्टर गजनेर जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज ...