बदायूं, अगस्त 13 -- उसहैत-म्याऊं रोड पर थाना कस्बा उसहैत के नजदीक टैक्टर ट्राली से बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक सवार युवक की इलाज को जाते समय रास्ते मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना म्याऊं मंगलवार देर रात रोड उसहैत पेट्रोल पंप के समीप की है। उसहैत इलाके के ललोमई निवासी इरफान 28 वर्ष सिकंदर म्याऊं से लौटकर अपने गांव घर जा रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के समीप पहुंच तभी उसकी बाइक लकड़ी से लदी टैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके सूचना परिजनों को देकर उसहैत थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने घायल जिला अस्पताल को भेजा। जिला अस्पताल पहुचंने से पहले घायल ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने इरफान को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। ...