बुलंदशहर, मई 10 -- लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ने पर मंडी सहायक मांगेराम व भूपेंद्र सिंह से ईंट भट्टा संचालक द्वारा अभद्रता व मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में मंडी सहायक मांगेराम ने गुलावठी थाने में ईट भट्टा संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाने में दी गई तहरीर के अनुसार शुक्रवार को मंडी शुल्क की चोरी कर लकड़ी से भरा एक ट्रक राजस्थान से आ रहा था। जब उस ट्रक को मंडी सहायक मांगेराम व भूपेंद्र सिंह ने बरमदपुर रेलवे पुल के पास रोका और दस्तावेज मांगे तो एक ईट भट्टा संचालक वहां आ गया जिसने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। मारपीट की घटना में मंडी सहायक मांगेराम को चोट आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मांगेराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उपचार कराया। मंडी सहायक ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है। साथ ही घटना से मंडी सभापत...