रामपुर, नवम्बर 30 -- लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हाईवे किनारे मौजूद एक पंक्चर की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही चालक सहित दो लोग घायल भी हो गए। रविवार की तड़के एक ट्रैक्टर ट्रॉली लकड़ियां भरकर तेज रफ्तार से रामपुर दिशा की ओर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित मोहल्ला विशारत नगर के निकट ओवरटेक करते हुए अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। चालक के नियंत्रण खोने पर ट्रैक्टर ट्रॉली हाईवे किनारे स्थित एक पंक्चर की दुकान पर पलट गई। इस हादसे में चालक हरेंद्र कुमार और सफदर अली सहित दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। जबकि पंक्चर की दुकान ध्वस्त होने पर विवाद खड़ा हो गया। दोनों पक्ष आमने सामने आ गए कहासुनी होने लगी। लेकिन, कुछ गणमान्य नागरिकों ने दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को शांत करवा दिया। साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ...