संभल, नवम्बर 12 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में लकड़ियां सड़क पर बिखर गईं, जिससे कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरी लकड़ियों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में चालक और परिचालक दोनों ही सुरक्षित बच गए। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड में लगवाकर मार्ग को पूरी तरह साफ कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...