बिजनौर, अगस्त 28 -- चंदक/मंडावर। मेले में से दुकान लगा कर लौट रहे स्कूटी सवार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर गंभीर घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। मौके पर राहगीरो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक फरार है। मंडावर के मौहल्ला निवासी इमरान पुत्र जियाउल खा व मंडावर के ही मौहल्ला अफ़ग़ानान निवासी औसाफ पीठ व मेले इत्यादि में फड़ लगाने का काम करते हैं । मंगलवार रात बाजार खत्म कर के स्कूटी से मंडावर की ओर आ रहे थे तभी ग्राम देवीदासवाला के निकट सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी स्कूटी टकरा गयी जिस से दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्द...