गंगापार, अप्रैल 10 -- घूरपुर क्षेत्र के एक लकड़ी व्यापारी ने घूरपुर पुलिस के दो सिपाहियों पर पैसा छीनने का आरोप लगाया है। भुक्तभोगी ने उच्च अधिकारियों से सिपाहियों की शिकायत की है। एक स्थानीय लकड़ी व्यापारी के अनुसार वह बुधवार की रात ट्रैक्टर पर लकड़ी लोड कराकर आ रहा था। आरोप है कि ट्रैक्टर ड्राइवर राशिद को बोगी गांव के सामने नहर पटरी पर घूरपुर थाने के दो सिपाहियों ने रोक लिया। ड्राइवर की सूचना पर व्यापारी पहुंचा तो सिपाहियों ने उसे डरा-धमकाकर उससे दो हजार रुपये छीन लिया। सुबह व्यापारी ने आपबीती बताई तो कस्बे के समाजसेवी कमल आनंद एडवोकेट ने एसीपी कौंधियारा और उच्च अधिकारियों से सिपाहियों की शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...