देवरिया, जून 18 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया रुद्रपुर रोड पर सुरौली थाना क्षेत्र के कतरारी के छेरियहवां में देर शाम बाइक से गांव लौट रहे लकड़ी व्यवसायी को ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक के रौंदने से शव सड़क पर क्षत विक्षत हो गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सुरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। व्यवसायी के पॉकेट से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। युवक की पहचान सुरौली थाना क्षेत्र के तिवईं गांव के बिंदवालिया टोला निवासी लल्लन निषाद के रूप में हुई। सुरौली थाना क्षेत्र के तिवईं के बिन्दवलिया निवासी लल्लन निषाद पुत्र मंहगी निषाद लकड़ी का व्यवसाय करते थे। मंगलवार की देर शाम वह शहर से गांव लौट रहे थे। अभी वह देवरिया-र...