सीतापुर, जनवरी 25 -- तंबौर, संवाददाता। वन विभाग की टीम ने शनिवार देर रात तंबौर- मोहम्मदपुर उसिया रोड पर छापेमारी कर अवैध रूप से लकड़ी लादकर ले जा रही एक ट्रैक्टर- ट्रॉली को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर- ट्रॉली सीज कर 25 हजार का जुर्माना काटा है। वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया की अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तंबौर-मोहम्मदपुर उसिया मार्ग पर छापेमारी की गई। डिप्टी रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि जांच में एक नीम के पेड़ के अवैध कटान की बात सामने आई। इस मामले में पेड़ के मालिक सकरन के मुन्नू पुरवा निवासी सोबरन व रेउसा के खरहुआ निवासी सिराज के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...