कन्नौज, नवम्बर 11 -- छिबरामऊ। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के रतनपुर अंडरपास के पास सड़क किनारे खेत में खड़े हरे पेड़ों को लकड़ी माफियाओं ने काट दिया। कटी लकड़ी दो ट्रैक्टर ट्रालियों में लादकर उसे आरा मशीन पर ले जाए जाने की तैयारी चल रही थी, तभी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ के बाद दोनों ट्रालियों पर 14 सौ रूपये का जुर्माना लगाया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हडक़ंप मच गया। मालूम हो कि क्षेत्र में रात के अंधेरे में लकड़ी माफिया हरे पेड़ों पर जमकर आरा चलाते हैं। एक तरफ जहां सरकार करोड़ों रूपये खर्च कर पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफिया धड़़ल्ले से हरे पेड़ों पर आरा चलाने से चूक नहीं रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...