सीतापुर, अक्टूबर 27 -- रेउसा, संवाददाता थानगांव स्थित चहलारी स्कूल के पास रविवार को तेज रफ्तार लकड़ी लदी ट्रैक्टर- ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सुहेल (18) ट्रैक्टर- ट्रॉली में फंसकर 20 मीटर घिसटता गया। मौके पर ही उसकी जान चली गई। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर- ट्रॉली छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिन्नापुरवा निवासी सुहेल (18) रविवार सुबह बाइक से मारूबेहड़ की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक के टक्कर मार दी। सुहेल ट्रैक्टर में फंस गया। हादसे के बाद भी ट्रैक्टर ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। कुछ दूर जाकर ट्रैक्टर बंद हो गया। इस बीच 20 मीटर तक सुहले ट्रैक्टर में फंसकर घिसटता गया। राहगीरों को जुटता देख आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। र...