पाकुड़, मई 13 -- लिट्टीपाड़ा, एसं। साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर सोनाधनी गांव के समीप वन विभाग ने सोमवार को एक पिकप भेन (बीआर 11 जी एफ 4148) पकड़ा। जिसमे 100 पीस से ज्यादा तख्ता व चोकट लदा हुआ था। वन गार्ड अनुपम कुमार यादव ने बताया कि सोनाधनी के समीप तेज गति से अमडापाड़ा की ओर जा रहे पिकप वेन को रोक जांच करने पर अवैध रूप से सैकड़ों पीस तकता व चौखट लोड था। जिसका कागजात चालक से दिखाने को कहने पर,उन्होंने कोई कागज नही दिखाया। चालक ने बताया कि यह लकड़ी बीजीआर कोल कंपनी का है। बिहार के कटिहार से ला रहे थे। जिसे बीजीआर कोल कंपनी अमाडापाड़ा ले जा रहे है। वन कर्मियों ने वाहन को जब्त कर लिट्टीपाड़ा वन विभाग परिसर में रखा है और चालक को भी गिरफ्तार कर रखा गया है। वन गार्ड अनुपम कुमार यादव ने बताया कि चालक पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जे...