दुमका, फरवरी 23 -- दुमका। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज जिला दुमका की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जिला कार्यालय ग्रांट स्टेट दुमका में जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा की अध्यक्षता में आयेाजित किया गया। जिला अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने कहा कि दुमका में बड़ईगिरी के कार्य कर रहे 500 कारीगरों को जोड़कर स्फूर्ति योजना के तहत एक क्लस्टर बनाया जाएगा, सभी कारीगरों का ऑर्टिजन कार्ड बनाया जाएगा और रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुमका नगर क्षेत्र में लकड़ी मिल बंद हो जाने से बढई कारीगरों को बेरोजगारी का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका आर्थिक स्थिति दयनीय हो गया है। लकड़ी मिल एवं लकड़ी से जुड़े समस्याओं को लेकर दुमका विधायक बसंत सोरेन को ज्ञापन भी दिया गया है। विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इसका निदान किया जाएगा। लकड़ी मिल एवं लकड़ी ...