फतेहपुर, नवम्बर 5 -- खखरेरु। थाना क्षेत्र के चांदपुर औढ़ेरा मोड़ के पास प्रतिबंधित नीम के पेड़ काटकर लकड़ी लाद रहे तीन माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को छापेमारी के दौरान पुलिस ने डीसीएम में लकड़ी लादते हुए अली मोहम्मद अल्लीपुर बहेरा, सुल्तानपुर घोष, नफीस और सगीर अहमद हकीमपुर खंतवा को पकड़ा। थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि ये लोग क्षेत्र में अवैध कटान में लिप्त हैं और इनके खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने वाहन व लकड़ी जब्त कर ठेकेदारों को हिरासत में लिया है। जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...