बदायूं, जून 26 -- गांव रियोनाई के खेतिहर इलाके में लकड़ी माफियाओं ने नीम के तीन हरे पेड़ रातोरात काट दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर सिंचाई विभाग को सूचना दी है। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली,गांव के जंगल में सरकारी गूल के किनारे नीम के हरे पेड़ काट दिए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यहां से दो लोगों को हिरासत में लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है। पुलिस के अनुसार अभी मुकदमा कायम नहीं हुआ है।तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...