चाईबासा, अक्टूबर 6 -- मझगांव, संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत मानकी-मुंडा संघ भवन मझगांव परिसर में रविवार को संघ की मासिक समीक्षा बैठक संघ अध्यक्ष राज निकेश पिंगुवा की अध्यक्षता में हुई। मौके पर पिंगुवा ने कहा कि सभी गांव के वनरक्ष कमेटी के साथ बैठक कर जंगल की कटाई को पूर्ण रोक लगाएं। साथ ही लकड़ी माफियाओं को गांव में घुसने न दें। गांव क्षेत्र की समस्या ग्राम सभा में ही निपटारा करें। उन्होंने कहा कि सभी गांव क्षेत्र के रैयतों का मालगुजारी लगान वसूलकर अंचल कार्यालय में जमा करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए प्रेरित करें ताकि ग्रामीण झाड़ फूंक के चक्कर में न रहे। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी गतिविधियों पर संपूर्ण रूप से पाबंदी लगे। बच्चों का जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और आई प्रमाण पत्र तत्काल निर्गत ...