लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- धौरहरा। वन विभाग की टीम ने रात में लकड़ी से भरी एक डीसीएम पकड़ी है। इसमें आम व शीशम की लकड़ी बताई जा रही है। डीसीएम व लकड़ी को लेकर वन विभाग के जिम्मेदार कुछ बताने से बचते रहे। गुरुवार की रात में वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापा मारा। बताते हैं कि टीम ने एक डीसीएम पकड़ी। इसमें आम व शीशम के बोटें लदे बताए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी के लिए वन विभाग के अधिाकरियों को फोन किया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं गई। पकड़ी गई इस लकड़ी को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। बताते हैं कि इसको छुड़ाने के लिए कुछ लोग लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...