पीलीभीत, नवम्बर 2 -- दियोरिया कला। दियोरिया-बीसलपुर मार्ग पर मकरंदापुर चौराहे के पास लकड़ी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। चालक मौका पाकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची दियोरिया कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान दियोरिया निवासी 27 वर्षीय शिवम गुप्ता पुत्र आनंद कुमार गुप्ता के रूप में हुई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने घर से रविवार को बाइक से बीसलपुर किसी काम से आ रहा था। उसकी बाइक जैसे ही दियोरिया रोड पर स्थित ग्राम मकरंदपुर चौराहे के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में ट...