अमरोहा, नवम्बर 25 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव माझरा निवासी बहार सिंह पुत्र जयपाल सिंह मंगलवार सुबह अपने खेत से पेड़ की काटी गई लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्रिपलर में भर रहा था। लकड़ी भरते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह औंधे मुंह नीचे आ गिरा। बहार सिंह गंभीर घायल हो गया। परिजनों ने घायल को नगर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, हालत नाजुक बनी है। परिजन ईश्वर से कुशलता की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...