गढ़वा, सितम्बर 11 -- धुरकी, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को प्रखंड अंतर्गत तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता, संसाधनों के उपयोग, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन व स्वच्छता व्यवस्था की बारीकी से जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने लकड़ी पर बना रहे मध्याह्न भोजन को अविलंब गैस पर बनाना सुनश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शौचालय में गंदगी को देखकर शिक्षकों को फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन दें। बच्चों की कम अनुपस्थिति देखकर उन्होंने कहा कि शिक्षकों को उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं पीएमश्री विद्यालय खुटिया की जांच के क्रम में विद्यार्थियों से सवाल-जवाब किया। उन्होंने पाया कि पढ़ाई की गति अपेक्षित स्तर पर नहीं है। उसपर...