सीवान, नवम्बर 13 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। लकड़ी नवीगंज थाने की पुलिस ने एक चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। गिरफ्तार लोगों में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के धर्मराज निवासी मुबारक अंसारी का पुत्र सैफ अली अंसारी व वाहिद अंसारी का पुत्र नेहाल आलम शामिल है। दोनों से पूछताछ करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि 9 नवंबर को थाना क्षेत्र के महुआरी बाजार पर स्थित राम कुमार चौहान की दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद पुलिस इस मामले की गहन जांच पड़ताल शुरू की। कांड की तकनीकी अनुसंधान व प्राप्त आसूचना के आधार पर पुलिस ने सक्रियता दिखायी और इस कांड का सफल उद्भदेन किया। इस कांड में शामिल दो लोगो...