कौशाम्बी, दिसम्बर 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा की रहने वाली चिंतामणि देवी ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम देवर हरिबाबू उसके यहां लकड़ी मांगने गया था। मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी रीता देवी, बहन सीता देवी व भाई सोनू के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। पीड़िता की मानें तो हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पुत्री उमा देवी को भी पीटा। दोनों की घर में घुसकर पिटाई की गई। इलाज कराने के बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...