श्रावस्ती, जनवरी 13 -- हादसा इलाज के लिए किशोर को ले जाया जा रहा था अस्पताल अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में किशोर ने दम तोड़ दिया श्रावस्ती। लकड़ी तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा किशोर पैर फिसलने से नीचे गिर गया। इससे किशोर गंभीररूप से घायल हो गया। इलाज के लिए घायल किशोर को अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मलंग गांव निवासी दुर्गा प्रसाद (13) पुत्र हुकुमचंद भार्गव मंगलवार सुबह अपने अन्य साथियों के साथ गांव के बाहर स्थित बाग में आम की लकड़ियां तोड़ने गया था। लकड़ी तोड़ने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इससे वह गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल किशोर को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथम...