पाकुड़, नवम्बर 20 -- महेशपुर, एक संवाददाता। महेशपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। लकड़ी की भारी मांग के कारण तस्करी बढ़ गई है। खेत, खलिहान व मैदानी इलाकों के हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध अवैध तरीके से कटाई कर परिवहन किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि वन विभाग द्वारा कारवाई नहीं की जा रही है। पर विभाग के द्वारा की जा रही कारवाई के बावजूद लकड़ी माफिया प्रखंड क्षेत्र के शहरग्राम, पीरपहाड़, भेंटाटोला, मोहबुना, मुर्गाडांगा, सांवलापुर, बोरियो, लक्खीपुर आदि गांवों में हरे-भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी, मशीन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रतिदिन गुप्त सड़क से लकड़ी को लेकर जाया जाता है। इन अवैध लकड़ियों से पलंग, दरवाजा, खिड़की समेत अन्य चीजें बनाई जा रही हैं। जिस कारण लकड़ी की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्षेत्र के बड...