महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के सिहुली परसा गांव में शनिवार की रात दर्दनाक हादसे की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। इस हादसे में खेत की रखवाली कर रहे दो किसानों को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया था। इस घटना में शक की सुई लकड़ी तस्करों की ओर घूम रही है। जांच में अभी तक जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक शनिवार रात वन विभाग की गश्ती टीम को देख लकड़ी लदी पिकअप में सवार तस्कर घबराकर भागने लगे। इसी दौरान सड़क किनारे खेत में सो रहे रामबहादुर गोंड़ (60) और उनके साथी सहामत पिकअप की चपेट में आ गए। रामबहादुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि सहामत गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। परिजनों और ग्रामीणों ने इस घटना के पीछे सुनियोजित अवैध लकड़ी कटान गिरोह की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। ग्रामी...