रामपुर, जनवरी 13 -- मिलकखानम थाना क्षेत्र के पीपली वन में सोमवार को लकड़ी तस्करी के आरोपी का गोली लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक दो दिन से घर से लापता था। कमर में गोली का निशान मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेला निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा (47) बीते शनिवार को घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। सोमवार को पीपली वन स्थित अंबरपुर चौकी के पास ग्रामीणों ने उसका शव पड़ा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की कमर में गोली लगी मिली। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक परमजीत सिंह पर पर मिलकखानम और बिलासपुर थाने में लकड़ी चोरी और तस्करी के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस इस ...