फरीदाबाद, फरवरी 5 -- तिरुपति बालाजी का चित्र लकड़ी पर उकेर आकर्षक बना रहे- टीक लकड़ी में तैयार की गई तिरुपति बालाजी की मूर्ति पर्यटकों को कर रही है आकर्षक फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में आए हस्तशिल्पी पी. सांबैया की लकड़ियों पर बनाई गई तिरुपति बाला जी सहित विभिन्न देवी देवताओं के चित्र उसे सजीव कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश के तिरुपति से पी. सांबैया ने मेला परिसर में स्टॉल नंबर 923 में अपनी हस्तशिल्प कला का अद्भुत प्रदर्शन किया है। पी. सांबैया ने बताया कि लकड़ी पर शिल्पकारी का कार्य पुश्तैनी है और आठ वर्ष की आयु से यह काम कर रहे हैं। शिल्पकारी ही इनकी आजीविका का प्रमुख साधन है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी का विशेष महत्व है और प्रत्येक घर लकड़ी एवं पत्थर की मूर्ति निश्चित रूप से रहती है। नीम और ...