नई दिल्ली, अगस्त 24 -- लकड़ी के फर्नीचर भी समय के साथ धूमिल हो जाते हैं। उनके ऊपर चढ़ी पॉलिश उतरने लगती है और फर्नीचर पुराने नजर आने लगते हैं। लेकिन कई बार मेज,सोफा, कुर्सी, बेड, आलमारी की पॉलिश भले ही फीकी दिखे लेकिन ये काम के होते हैं। ऐसे में इन्हें बाहर फेंकने या नया खरीदकर लाने की बजाय पॉलिश करवा लें। अब मार्केट से पॉलिश करवाने का बजट नहीं है तो घर में ही होममेड पॉलिश बनाकर तैयार कर लें और कम पैसे में ही अपने पुराने फर्नीचर को नए जैसा बना लें।होममेड फर्नीचर पॉलिश बनाने का तरीका कम बजट में अपने पुराने फर्नीचर को अगर नए जैसा बनाना है तो घर में ही इस तरह से पॉलिश तैयार कर लें। सबसे खास बात कि इसमे किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। जिसकी वजह से आपको पॉलिश की वो अजीब सी महक से भी बचाएगा। होममेड पॉलिश बनाने के लिए तीन चीजो...