सीवान, अगस्त 20 -- बड़हरिया। रानीपुर गांव में सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र और सरकारी स्कूलों में लकड़ी के खंभे पर बिजली की सप्लाई को लेकर दर्जनों ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। लगभग आठ वर्षों से रानीपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी स्कूल और मंदिर सहित दुकानों में बिजली की सप्लाई की जाती है। ग्रामीण संजय रानीपुर ने बताया कि अनेकों बार विभाग को सूचना देने के बाद भी महज चार बिजली की खंभा नहीं लग पाया है। जहां से बिजली की सप्लाई की जाती है। ग्रामीण ललन चौधरी, हेमंत यादव, संतोष यादव, ब्यूटी देवी, लालदेव यादव, धर्मेंद्र यादव, सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के ऊपर से गया हुआ है नीचे बच्चे खेलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...