कोडरमा, जुलाई 12 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा पश्चिमी पंचायत के चिलोडीह गांव के रविदास मुहल्ला में तुलसी रविदास के घर से लेकर सुरेश दास के घर तक बिजली का तार विगत दो महीनों से जमीन पर गिरा हुआ है। इस संबंध में स्थानीय पवन दास, उमा देवी, कामु दास व धुलेश्वर दास ने बताया कि उक्त मुहल्ला में लकड़ी के खंभे के सहारे बिजली आपूर्त बहाल की जा रही थी, लेकिन लकड़ी के खंभे गिर जाने से कई दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसके बाद वहां के लोगों ने इसकी जानकारी संबंधित विभाग के कर्मियों को दी। विभाग के कर्मियों द्वारा इसे ठीक करने और लकड़ी के खंभे के जगह विभाग द्वारा सीमेंट से बने पोल गाड़ बिजली आपूर्ति बहाल करने की आश्वासन दिया गया था, लेकिन बिजली के खंभे गिरने के दो माह बाद भी स्थिति पहले जैसा हीं है। उक्त के लोग बाध्य होकर अपने घरों में जैसे - ...