बरेली, जून 13 -- शीशगढ़, संवाददाता। ग्राम पंचायत रुस्तमनगर में लकड़ी के बल्लियों पर विद्युत लाइन चल रही है। बरसात व तेज आंधी में हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामीण कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके है। ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत एक्सईएन से की है। प्रधान मनीषा गंगवार ने बताया तोताराम कश्यप के घर से रहमत अली, मुमताज अहमद, गुड्डू, मंगलसेन, ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों के घर के आस-पास विद्युत लाइन लकड़ी की बल्लियों पर चल रही है। लाइन जर्जर स्थिति में हैं। जिससे बरसात के दिनों में लकड़ी के खभों पर करंट आ जाता है। लकड़ी के पोल गल चुके हैं। तार भी आए दिन जल-जल कर टूट कर गिरते रहते हैं। जिससे गांव में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया इस संबंध में पूर्व में अधिकारियों कई प्रार्थना पत्र दिए। लेकिन कार्रवाई नहीरं हुई। प्रधान मनीष ...