हापुड़, मई 15 -- गंगानगरी ब्रजघाट के श्माशान घाट पर रंजिशन दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की लकड़ी की टाल में आग लगा दी थी, जिससे करीब तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ था। पीडि़त की तहरीर पर दोनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस जांच में जुटी है। गढ़ नगर के मोहल्ला सेगेवाला निवासी शंकर ने बताया कि वह ब्रजघाट में लकड़ी की टाल का व्यापार करते हैं। पीडि़त का आरोप है कि करीब 10 दिन पहले गढ़ नगर के मोहल्ला आहता बस्ती राम निवासी अरूण कुमार और शशिकांत उर्फ गुड्डन ने फोन पर धमकी दी थी। जिन्होंने फोन पर जान से मारने की धमकी और टाल से होने वाली आय को नुकसान पहुंचाने की बात कही थी। तभी कुछ दिन 12 मई को लकड़ी की टाल में आग लगा दी। जिससे टाल में रखी करीब तीन लाख रूपये की लकड़ी और उपले जलकर राख हो गए थे। पीडि़त ने कोतवाली में दोनों आरोपियों को नामजद करते ...