लखनऊ, दिसम्बर 7 -- मोहान रोड पर खुशहालगंज में लकड़ी ठेकेदार 50 वर्षीय वहीद खान ने फांसी लगा ली। आम के बाग में रविवार सुबह फंदे पर उनका शव लटका मिला। जूते में अलग-अलग हैंड राइटिंग के पत्र मिले। उसमें सचिवालय में तैनात एक सिपाही पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इसके साथ ही दो लाख रुपये लेने और जेल भेजने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ठेकेदार की हैंड राइटिंग से उनके पत्रों की लिखावट का मिलान करा रही है। खुशहालगंज निवासी वहीद खान के बेटे शोएब ने बताया कि पापा तड़के करीब चार बजे घर से निकले थे। सुबह आंख खुलने पर वह घर पर नहीं थे। सोचा गया कि शायद टहलने गए होंगे। देर तक न लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। दोपहर करीब एक बजे गांव के कल्लू बाग में बकरी चरा रहे थे। उन्होंने पापा का शव पेड़ से फंदे पर लटका देखकर सूचना दी। आनन-फानन परिवारीजनों के साथ मौके प...