हाजीपुर, फरवरी 16 -- राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव में शनिवार बीते शाम आरा मिल पर लकड़ी कटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक पक्ष से तीन लोग एवं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर मे भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने दो घायलों को एनएमसीएच रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार आरा मिल मालिक उमेश राय के मिल पर सुधीर राय लकड़ी कटाने के लिए आया था। जहां आरा मिल मशीन पर सुधीर राय जल्दी लकड़ी काट देने को कहा। वही आरा मिल मालिक ने बाद में लकड़ी काटने की बात कही। इसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद हो गया। आरा मिल मालिक उमेश राय के लोगों एवं सुधीर राय के बीच गाली गलौज एवं मारपीट हो गया। जिसमे एक पक्ष के मनीष कुमार, उमेश ...