हल्द्वानी, दिसम्बर 25 -- हल्द्वानी। भीमताल के एक गांव का युवक जंगल में लकड़ी काटते वक्त पेड़ से गिर गया। गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी के निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह भीमताल के सूर्य गांव निवासी 39 वर्षीय कैलाश आर्य एक अन्य युवक के साथ घर के पास जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए थे। पुलिस के मुताबिक लकड़ी काटते वक्त कैलाश का पैर फिसल गया और वह सीधा जमीन पर गिरकर हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गए। परिवार के लोग आनन-फानन में कैलाश को बेहोशी की हालत में लेकर हल्द्वानी के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...