मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिमा विसर्जन स्थल को लेकर जिला प्रशासन से की जा रही मांग का समाधान अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी तुषार कुमार की पहल पर समाप्त हो गया है। उन्होंने स्वयं दो विर्सजन स्थल को चिन्हित कर पूजा समिति को जानकारी दी। हरिसभा मध्य विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार की शाम शहर की पूजा समितियों के साथ एसडीओ पूर्वी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें टाउन डीएसपी, एसडीपीओ व ट्रैफिक डीएसपी के साथ शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र चाचान एवं सचिव देवाशीष गुहा ने समिति की प्रमुख मांग नदी में प्रतिमा विसर्जन की रखी। इसपर एसडीओ पूर्वी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि नदी में प्रतिमा विर्सन नहीं की जा सकती है।...