मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लकड़ीढाई बूढ़ी गंडक नदी तट स्थित श्री अर्धनारीश्वर रघुनेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की शाम से तीन दिवसीय श्रीराम विवाहोत्सव शुरू हो गया। बाबा गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक के नेतृत्व में भगवान का रुद्राभिषेक किया गया और महाशृंगार आरती की गई। मुख्य यजमान की भूमिका में विवेक शाही सपत्निक थे। इस दौरान मोहल्ले की महिलाओं ने विवाह गीत गाए और मेहंदी व हल्दी पूजा की। रात में भजन कीर्तन भी हुआ। साहू पोखर सेवा दल के अध्यक्ष शशि भूषण गोलू ने बताया कि यहां पर इसबार 11वां श्रीराम विवाहोत्सव मनाया जा रहा है। सोमवार को मंदिर परिसर में मड़वा तैयार किया जाएगा और मटकोर पूजा की जाएगी। इसमें मुख्य यजमान की भूमिका में चंद्रशेखर सिंह सपत्निक रहेंगे। रात में मड़वा भोज का आयोजन होगा। मड़वा मटकोर प...