मुजफ्फरपुर, जुलाई 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लकड़ीढाई पंप हाउस में लगे 30 एचपी क्षमता के पंप का मोटर खराब होने से चार वार्डों के करीब दर्जनभर मोहल्लों में जलापूर्ति ठप हैं। बीते 24 घंटे से वार्ड 16, 18, 44 और 45 की 15 हजार से अधिक आबादी संकट झेल रही है। इन वार्डों के बनारस बैंक चौक, लकड़ीढ़ाई बांध, पासवान चौक, जेपी कॉलोनी, कमरा मोहल्ला, दर्जी टोला, नवाब रोड, चंदवारा पानीकल चौक, सोडा गोदाम, महाराजा रोड व अन्य इलाकों में परेशानी है। दरअसल, इन इलाकों में बड़ी आबादी निगम की जलापूर्ति व्यवस्था पर आश्रित हैं। लकड़ीढ़ाई के राजेश राम, दीपक कुमार व अन्य ने बताया कि बीते 15 जुलाई की शाम में मोटर खराब होने के बाद से पानी की आपूर्ति बंद है। कुछ चापाकल के अलावा निजी सबमर्सिबल वाले घरों से पानी लेकर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। वा...