देवघर, मई 30 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना के लकड़ीगंज और खपरोडीह क्षेत्र में गांजा और ब्राउन शुगर जैसे घातक नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन मोहल्लों की कुछ गालियां नशे का अड्डा बन चुकी हैं, जहां हर रोज बड़ी संख्या में युवक गुजरते हैं और इनमें से अधिकांश नशे के दलदल में फंसे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलाके की एक खास गली, जो मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है, अब 'नशे की गली' के नाम से कुख्यात होती जा रही है। यहां दिन-दहाड़े संदिग्ध गतिविधियां देखी जाती हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। युवाओं के माता-पिता और अभिभावक इस स्थिति से बेहद चिंतित हैं, क्योंकि नशे की लत ने न सिर्फ उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी क...