आगरा, दिसम्बर 25 -- हरे बबूल की लकड़ी काटकर ले जा रहे टेंपो को रोकने पर महिला वनरक्षक कर्मी से अभद्रता की गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। वन रक्षक रश्मि सिंह क्षेत्र में थी। सूचना मिली कि थाना निबोहरा के सायकापुरा के पास कुछ लोग हरे पेड़ की लकड़ी काटकर ले जा रहे हैं। वह मौके पर पहुंची। एक टेंपो में हरे पेड़ की लड़कियां भरी हुई थीं। टेंपो को रोकने पर उनसे अभद्रता की गई। वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया। फिर किसी तरह मोबाइल वापस किया। घटना की तहरीर वन रक्षक रश्मि सिंह द्वारा थाना निबोहरा में दी गई है। वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद विशाल राठौर ने बताया कि वनरक्षक रश्मि सिंह को सूचना मिली थी कि टेंपो में हरे पेड़ों की लकडियां काट कर ले जा रहे हैं। रोकने का प्रयास किया गया तो उनके साथ अभद्रता की गई है। थाने में तहरीर दी गई है। मामले की जांच की...