पाकुड़, सितम्बर 9 -- प्रखंड अंतर्गत मोहलपहाड़ी पंचायत के विजयपुर, बासेतकुंडी एवं राजपोखर पंचायत के लकड़ा पहाड़ी गांव में सोमवार को आईआरएस किटनाशी का छिड़काव किया गया। चिकित्सक डॉक्टर अब्दुल हक मंजर एवं पर्यवेक्षक केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि प्रखंड के कुल 21 कालाजार प्रभावित गांवों में सिंथेटिक पायरेर्थराईट नामक किटनाशी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर के सभी कमरों में उक्त दवाई का छिड़काव करने से बालू मक्खी एवं मच्छर मर जाते हैं। जिससे कालाजार रोगों से मुक्ति पाया जा सकता है। सरकार की ओर से कालाजार रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति राशि भी दी जाती है। केटीएस ने सभी कालाजार प्रभावित ग्रामीणों से अपील किया कि वे घर के सभी कमरों में पूर्ण छिड़काव करायें ताकि प्रखंड कालाजार रोग से मुक्त किया जा सके। मौके पर संजीव कुमार भग...