दुमका, अक्टूबर 23 -- जामा, प्रतिनिधि। आस्था का महापर्व छठ शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। बावजूद स्थानीय प्रशासन की ओर से छठ पर्व को लेकर कोई खास रूची नहीं दिखाई जा रही है। समिति की ओर से छठ पूजा की तैयारी को लेकर भले ही सुगबुहाट शुरू हो गई है। प्रशासन की ओर से छठ घाटों की सफाई नहीं कराई जा रही है। जामा प्रखंड के लकड़ापहाड़ी गांव स्थित तालाब की स्थिति को देखें तो अब तक यहां साफ-सफाई की शुरूआत नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक इस तालाब में छठ पूजा समिति के सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से हर साल पूजा की तैयारी की जाती है। तालाब में अस्थायी छठ घाठ का निर्माण कर व्रतियों को छठ करने के लिए दिया जाता है। ज्यादातर ग्रामीण व व्रत करने वाले परिवार के सदस्य ही समिति के सहयोग से अपने-अपने घाटों को तैयार करते हैं। सभी के सहयोग से लाईटिंग व साज...