फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- थरियांव। सर्दी में जंगली जानवरों के हमले बढ़ गए हैं। शुक्रवार रात जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर जंगली जानवरों के हमले से तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर वन विभाग की टीमें जानवरों की तलाश में जुट गई हैं। थरियांव थाना के सुकुई गांव में शुक्रवार देर रात लकड़बग्घा गांव में घुस आया। अचानक हमले में तीन महिलाएं गंभीर घायल हो गईं। लकड़बग्घा खेतों की ओर से गांव में दाखिल हुआ और घरों के पास मौजूद महिलाओं पर झपट पड़ा। हमले में फूलमती पत्नी छोटा, गिलपत पत्नी दिनेश और कलावती पत्नी रामप्रसाद घायल हुई हैं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और लाठी-डंडों की मदद से किसी तरह महिलाओं को बचाया और लकड़बग्घा गांव से खदेड़ा। वहीं हुसैनगंज थाना के मवई गांव में भी लकड़बग्घे के हमले से...