रांची, जून 27 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना अंतर्गत कोंका लगाम गांव में पिछले दिनों लकड़बग्घा के हमले से दो घायल हो गए थे। वन विभाग कि ओर से वन रक्षी गौतम बोस ने दोनों घायलों के परिजनों को दो-दो हजार की नगद राशि दी। वहीं वन रक्षी ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद विभाग की ओर से और मदद की जाएगी। ज्ञात हो कि बुधवार की शाम लगभग सात बजे कोका लगाम निवासी सुकदेव महतो अपने घर के आंगन में बैठे थे, तभी अचानक लकड़बग्घा ने उनपर और उनके बेटे पर हमला कर दिया था। मदद के दौरान मौके पर झारखंड आंदोलनकारी एवं समाजसेवी लक्ष्मी महतो, महिपाल महतो, ब्रजमोहन महतो, नरसिंह महतो, आद्री देवी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...