धनबाद, मई 31 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास थाना क्षेत्र के लकड़का बस्ती में शुक्रवार को एमडीओ के तहत कार्य शुरू करने को लेकर गयी आरके माइंस कंपनी व बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने हो हंगामा किया। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए काम शुरू करने से पूर्व आरआर पॉलिसी के तहत मुआवजा व नियोजन देने की मांग की। बताया जाता है कि एमडीओ के तहत आरके माइंस एरिया चार के अंतर्गत चैतुडीह कोलियरी क्षेत्र के लकड़का बस्ती में कोयला उत्खनन का कार्य शुरू करने से पूर्व जमीन मापी करने गयी थी। जिसकी सूचना स्थानीय लकड़का बस्ती के लोगों को हुई तो वे लोग भारी संख्या में जुट गए और कंपनी का विरोध जताते हुए कहा कि आरआर पॉलिसी के तहत पहले उनलोगों को पुनर्वास व मुआवजा दी जाए इसके बाद यहां काम शुरू करने दिया जाएगा। सूचना पाकर बाघमारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सीओ बाल...