उन्नाव, दिसम्बर 25 -- गंजमुरादाबाद। क्षेत्र में लकड़कट्टों के हौसले बुलंद हैं। प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान लगातार जारी है, लेकिन वन विभाग रोक लगाने में असफल नजर आ रहा है। गुरुवार की अलसुबह बांगरमऊ क्षेत्र में बिल्हौर बाईपास से लतीफपुर मार्ग किनारे खड़े एक शीशम सहित तीन पेड़ों को काटकर लकड़ी ले जाई गई। कटान के बाद पेड़ों के ठूंठ को मिट्टी से ढक दिया गया। रेंजर नीरज विद्यार्थी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...