रामगढ़, सितम्बर 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष कि भांती इस वर्ष भी आजाद स्पोर्टिंग क्लब लइयो के तत्वाधान में लुगुबाबा स्टेडियम में शुक्रवार को 41वीं जिउतिया फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। पांच दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि जेओसीपी खान प्रबंधक बीके सिंह, मुखिया मदन महतो, मुखिया गीता देवी, पंसस द्रोपदी देवी, पूर्व मुखिया बिंदु देवी, संतोषी देवी, सरस्वती देवी, बबीता देवी, बसंत महतो, प्रदीप चौधरी, सुनिल मिश्रा, राजू रजवार, रविंद्र रजवार, चितरंजन महतो, हीरालाल महतो, जगमोहन महतो, किस्टो महतो सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किया। उदघाटन के पूर्व सभी अतिथियों ने लुगू बाबा की विधिवत रुप से पूजा अर्चना किया। उदघाटन मैच राज स्पोर्टिंग क्लब तितरमरवा और एसटीएसी क्लब कारीपानी के बीच खेला गया। ...