रामगढ़, सितम्बर 19 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत लइयो दक्षिणी पंचायत भवन में गुरुवार को रोजगार दिवस का आयोजन किया किया गया। मौके पर जरूरतमंद मजदूरों के बीच पंचायत की मुखिया गीता देवी मनरेगा कार्ड का वितरण किया। रोजगार सेवक ने उपस्थित मजदूरों को नरेगा कार्ड उपलब्ध करवाया। रोजगार दिवस पर कई तरह की योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। कई महिलाओं को दीदी बड़ी योजना भी दी गई। मुखिया ने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को इसी प्रकार ग्रामीणों के बीच बैठक कर मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव मनरेगा से संबंधित एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...