रामगढ़, फरवरी 6 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत लइयो दक्षिणी पंचायत के तितिरमरवा जाने वाले रास्ते में करमाली टोला के समीप एक खेत के बोर होल से गुरुवार को अचानक आग की लपटें निकलने लगी। घटना की सूचना ग्रामीणो ने सीसीएल की झारखंड उत्खनन परियोजना पदाधिकारी एलके राय को दी। पीओ ने इसकी सूचना हजारीबाग क्षेत्रीय कार्यालय को दिया। जिसके बाद पीओ राय ने शिफ्ट इंचार्य देशराज मिना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिसमें झारखंड उत्खनन परियोजना और केदला भूगर्भ परियोजना के रेसक्यू टीम शामिल था। पीओ एलके राय के दिशा निर्देश पर रेसक्यू टीम के लोगों ने आधे घंटे के कड़े मशक्कत के बाद अग्निश्मन यंत्र से आग पर काबू पाने में सफल हुए। प्रबंधन ने बताया कि 6-7 वर्ष पूर्व सीएमपीडीआईएल ने सर्वे करने के लिए बोर होल किया था। जिससे अचानक मिथेन गै...